
जौनपुर– उद्योग व्यापार मंडल की एक अति आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन की अध्यक्षता में गल्ला मंडी स्थित जिला कैंप कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें बदलापुर तहसील के अध्यक्ष पद पर धनंजय सेठ तथा तहसील महामंत्री पद के लिए चंद्रकांत गुप्त को व्यापार मंडल के कोर कमेटी के सदस्यों के सहमति से जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष ने बधाई देते हुए उम्मीद जताया की नई टीम के गठन से बदलापुर तहसील के नए पदाधिकारी व्यापार मंडल को मजबूती प्रदान करेंगे और व्यापारियों को संगठित करने में अपना संपूर्ण योगदान देंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और जौनपुर शहर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संयुक्त रूप से नई टीम को बधाई एवं शुभकामना दिया और उम्मीद जताया की नई टीम व्यापारी हित से जुड़े हुए कार्य करते हुए जिले के साथ प्रदेश में अपना एक अलग पहचान बनाएगी बैठक में जिला महामंत्री रामकुमार साहू,अरुण कपूर,मनोज साहू,अजीत सोनी, विमल निगम, महेंद्र सेठ, राहुल निगम, अंकित कुमार साहू, रजनीश निगम, मुन्नालाल अग्रहरि, अरुण निगम, शीलचंद्र जायसवाल, आशीष कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे नवनियुक्त अध्यक्ष धनंजय सेठ ने अपने उद्बोधन से विश्वास दिलाया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मानक को संपूर्ण रूप से पालन करते हुए व्यापारियों को एकजुट करने में अपना संपूर्ण योगदान दूंगा।





