सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट हुआ घोषित जौनपुर के दो होनहारों ने पूरे देश में जनपद जौनपुर का मान बढ़ाया
जौनपुर के प्रशांत सिंह पुत्र सुशील कुमार सिंह निवासी शाहगंज शोधी जौनपुर ने 102 रैंक हासिल कर पूरे देश में जौनपुर का गौरव बढ़ाया है वहीं दूसरी तरफ जौनपुर नेहरू बालोद्यान के प्रबन्धक सीडी सिह के होनहार पुत्र गौतम सिंह ने 526 रैंक प्राप्त कर जौनपुर का मान बढ़ाया है।


