
जौनपुर – आर एन टैगोर हायर सेकंडरी स्कूल सीबीएसई इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा डॉयरेक्टर डॉ पीके सिंह डॉक्टर शीला सिंह (व्यवस्थापक) प्रियांशी बरनवाल कोऑर्डिनेटर ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए मेधावियों को सम्मानित कर माला पहना बधाई दी। इंटर के परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी

मारी। जिसमें प्रिया मौर्या ने 91.8% (ह्यूमैनिटीस) ने स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तथा प्रतिष्ठा सोनी ने 89.4% अंक प्राप्त किया वहीं हाइस्कूल में तेजस चौरसिया ने 95.8%अंक अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वोच्च स्थान हासिल किया वहीं दूसरे पर आयुष गुप्ता ने 94% हासिल किया वहीं आयुष ने कंप्यूटर के विषय में 100 अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है

वही प्रिया मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन व सहयोग से यह सफलता हाथ लगी है और आगे यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनना है


वह विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर पीके सिंह बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का आभार प्रकट किया|