
जौनपुर – आर. एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद माननीय अरुण कुमार सिंह के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद जी एवं प्रबंधक डा.पी. के. सिंह व संस्थापिका डा.शीला सिंह के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती व टैगोर प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण के साथ संपन्न किया गया ।इस अवसर पर जनपद के उच्च प्रशासनिक पदाधिकारी- जिलाधिकारी महोदय,पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रबंधक डा.पी. के. सिंह व संस्थापिका डा. शीला सिंह ने सांसद जी एवं उपस्थित पदाधिकारी गण को पुष्प माल्यार्पण व बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सहित समस्त टैगोरियन परिवार उपस्थित रहे।