कृष्ण ने बाल लीला में भक्तों के मन रूपी माखन की चोरी की: कथा वाचक



बदलापुर, जौनपुर – स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पट्टी दयाल में आयोजित संगीतमयी  सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को कथा वाचक आचार्य रजनीश जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुमधुर स्वर से वर्णन किया।

संगीतमय कथा का रसपान कराते हुए भगवान की बाल लीलाओं के चरित्र का अद्भुत वर्णन करते हुये उन्होंने श्रोताओं से कहा कि लीला और क्रिया में अंतर होता है। अभिमान तथा सुखी रहने की इच्छा प्रक्रिया कहलाती है। इसे न कर्तव्य का अभिमान है और न ही सुखी रहने की इच्छा, बल्कि दूसरों को सुखी रखने की इच्छा को लीला कहते हैं।

भगवान श्रीकृष्ण ने यही लीला की है जिससे समस्त गोकुलवासी सुखी और संपन्न थे। उन्होंने कहा कि माखन चोरी करने का आशय मन की चोरी से है। कन्हैया ने भक्तों के मन की चोरी की है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को वात्सल्य प्रेम में सराबोर कर दिया। भगवान कृष्ण के जन्म लेने पर कंस उनकी मृत्यु के लिए राज्य की सबसे बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है। राक्षसी पूतना भेष बदलकर भगवान कृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है परंतु भगवान उसका वध कर देते हैं। इसी प्रकार कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन कार्यक्रम की तैयारी करते हैं परंतु भगवान कृष्ण उनको इंद्र की पूजा करने से मना कर देते हैं और गोवर्धन की पूजा करने के लिए कहते हैं। यह बात सुनकर भगवान इंद्र नाराज हो जाते हैं और गोकुल को बहाने के लिए भारी वर्षा करते हैं। इसे देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं।

भारी वर्षा को देखकर भगवान कृष्ण कनिष्ठ अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर सभी लोगों को उसके नीचे छिपा लेते हैं। भगवान द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाकर लोगों को बचाने से इंद्र का घमंड चकनाचूर हो गया। कथा वाचक ने कहा कि मथुरा को कंस से बचानें के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया। कथा के समापन के बाद भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से पंडाल गुंजायमान हो उठा। मुख्य यशवंत नया शंकर दुबे वह उनकी धर्मपत्नी विद्यावती देवी ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया।

अन्त में प्रधानाचार्य पवन पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव दिव्यकान्त शुक्ला, महाराजगंज ब्लाक के प्रमुख पति भाजपा नेता विनय सिंह, उमाशंकर दुबे, प्रबन्धक अरुण सिंह, देवमणि शुक्ला, गजराज तिवारी, राजनाथ उपाध्याय, प्रबंधक अरुण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

  • Related Posts

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच ‌के‌ बाद‌‌ ही‌ सच‌ आएगा सामने जौनपुर–जनपद‌ के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव