*जौनपुर-जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में आज य्रात; अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या कर दी, दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
*सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।फिलहाल इस वारदात से पुरे इलाके मे दहशत का माहौल है,वही लोग.अपने को असुरक्षित समझ रहे है।
मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव
महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…