
जौनपुर – शहर के प्रतिष्ठित आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव, 79वां स्वतंत्रता दिवस’ परंपरागत रूप से देशभक्ति के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 :30 पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पी. के. सिंह सह अध्यक्ष डॉ. शीला सिंह व मुख्य अतिथि डॉ0 मनीष माधव त्रिपाठी की उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न हुआ

। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार परेड करते हुए झंडे को सलामी दिया गया। छात्रों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। तथा अपने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित जनों के मन को मोह लिया।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पी. के. सिंह एवं सह अध्यक्षा डॉ. शीला सिंह ने राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए कहा कि- “आजादी महापुरुषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है।”

उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं की सराहना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति गण एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।