
जौनपुर – डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, श्री अरबिन्द कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री अजीत सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय के नेतृत्तव में उ0नि0 मो0 तारिक अंसारी थाना खेतासराय मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-207/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का सफल अनावरण करते हुये चोरी गयी मोबाइल के साथ अभियुक्त 1. वीरेन्द्र राजभर पुत्र झिनकू राजभर निवासी गोधना थाना खेतासराय जिला जौनपुर को मुखबीर की सूचना पर आजाद नहर पुलिया से गिरफ्तार कर चोरी गयी मोबाइल को बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्त को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायलय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.वीरेन्द्र राजभर पुत्र झिनकू राजभर निवासी गोधना थाना खेतासराय जिला जौनपुर ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0-207/2024 धारा 303(2)/31(2) बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय थाना खेतासराय, जौनपुर।
2.उ0नि0 श्री मो0 तारिक अंसारी थाना खेतासराय,जौनपुर।
- हे0का0 संजय पाण्डेय , थाना खेतासराय, जौनपुर ।
4.का0 सन्दीप सिंह थाना खेतासराय,जौनपुर ।