
महराजगंज (जौनपुर) सीएचसी महराजगंज के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 56 मरीजो का उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
पूरालाल पीएचसी पर चिकित्सक डॉ. अवनीश कुमार ने 7 मरीजों का उपचार किया। वहीं, राजाबाजार पीएचसी पर एलटी अंगद सिंह और एलए रवीन्द्रनाथ सिंह ने 16 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की।
गद्दोपुर पीएचसी में डॉ. अमित कुमार सोनी व स्टाफ नर्स हेमलता सिंह ने 15 मरीजों का इलाज करते हुए परहेज से जुड़ी आवश्यक सलाह दी।
इसी प्रकार लोहिन्दा पीएचसी पर फार्मासिस्ट राकेश कुमार और एलटी भुनेश्वर चौरसिया ने 18 मरीजों का उपचार किया।
महराजगज सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आरोग्य मेले में अधिकतर मरीज सर्दी, जुखाम, मौसमी बुखार एवं खुजली जैसी सामान्य बीमारियों से पीड़ित पाए गए।