
जौनपुर– जिला पुलिस प्रमुख डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक जे पी यादव के मार्गदर्शन में कोबरा 10 द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम मोहिद्दीनपुर व रत्तीपुर से क्रमशः आबादी की जमीन पर हैण्डपम्प लगाने व जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी करने वाले 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तो को निवारक कार्यवाई अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएस में चालान मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।