
जौनपुर: नगर के बोदकरपुर स्थित आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय (21-05-2025 से 23-05-2025 तक) समर कैंप (ग्रीष्म शिविर) का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डा. पी. के. सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शीला सिंह व प्राचार्या श्रीमती प्रीति शिखा के द्वारा दीप प्रज्वलन करके संपन्न किया गया ।जिसमें विद्यालय के कक्षा L.K.G. से आठवीं तक के मेधावी छात्र- छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय की प्रशिक्षित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा नृत्य, संगीत, योग, कला, शिल्पकला, अग्नि रहित भोजन, वर्षा नृत्य, खेलकूद, आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षित अध्यापिकाओं में मीनाक्षी प्रीति , सिमरन , गौरी , चेतना श्वेता,नीतू, मोनिका, आकांक्षा,दीपाली प्रियांशी , आफरीन , दिव्या आदि शिक्षिकाओं ने छात्र -छात्राओं के साथ प्रशिक्षण कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।