
माँ बेटी अभिभावक मेले में माताओं ने लिया बढ़ चढकर हिस्सा
जफराबाद – पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय कादीपुर में मंगलवार को एक दिवसीय माँ बेटी अभिभावक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बी.ई.ओ. सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बालिका शिक्षा को लेकर समाज में जो भी भ्रान्तियां फैली हैं वह दूर हो जाती हैं। प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कार्यक्रम में आये हुए सभी माताओं और अभिभावकों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में बच्चियों द्वारा मां-बेटी के रिस्तों से सम्बन्धित अपने अपने प्रोजक्ट भी बनाये। जिनका निरीक्षण बी.ई.ओ. और प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजय कुमार चौहान, योगेन्द्र कुमार यादव , अमर बहादुर यादव , रामकृष्ण विश्वकर्मा सहित अभिभावकगण मौजूद रहे।
