
जौनपुर —- आज 10 अक्टूबर के दिन हम लोग सब मेंटल हेल्थ डे मनाते हैं, इस उपलक्ष में वाजिदपुर तिराहा, जौनपुर स्थित मंगल क्लीनिक (न्यूरो -साईकियाट्रिस्ट सेंटर) द्वारा एक मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मानसिक एवं न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ० उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे प्रत्येक साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, इसकी शुरुआत 1992 में हुई थी तब से लेकर कर आज तक 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस साल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का थीम है आपात स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, इस थीम पर इस साल वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर आज मंगल क्लीनिक (न्यूरो -साईकियाट्रिस्ट सेंटर) पर निशुल्क मानसिक परीक्षण हुआ।
डॉक्टर साहब ने विभिन्न मानसिक बीमारियों के बारे में बताया और उनसे कैसे बचाव किया जाता है इस पर विस्तृत चर्चा हुई इस परिचर्चा में मंगल क्लीनिक का स्टाफ त्रिलोकी यादव, रमाकांत यादव, अजय साहू, मैनेजर – शशिभूषण पांडे एवं नर्सिंग स्टाफ उषा, मनीषा, महिमा, मोनी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



