
अखड़ो घाट, रामेश्वर मंदिर व त्रिलोचन महादेव मंदिर पर पक्के घाट बनावने की मांग
जौनपुर -जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश नारायण राय ने विधानसभा क्षेत्र के देवस्थलों के पक्के घाटों के निर्माण हेतु पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर पक्के घाट बनाने की मंगल की है।

विधानसभा जफराबाद क्षेत्र के महत्वपूर्ण देवस्थल के घाटों में अखड़ो घाट जमैथा, रामेश्वरम मंदिर का राजेपुर घाट व त्रिलोचन महादेव मंदिर पर पक्के घाट के निर्माण कराने के लिये जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को पत्र लिखा है।

विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि उक्त देवस्थलों पर हमेशा श्रद्धालुओं का आना रहता है। पहले भी इन प्रमुख देवस्थलों पर विकास कार्य कराये गये है। अब वहां पक्के घाट के निर्माण की मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार उनसे की जा रही।

जिसको ध्यान में रखते हुए पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर मांग किया गया है। उन्होंने कहा कि पक्के घाट बनने से उक्त देवस्थलों की सुंदरता और बढ़ेगी।
