शिक्षा से जीवन के ऊंचाई पर पहुंचना सम्भव – रजत


जफराबाद।शिक्षा से मनुष्य जीवन के ऊंचाईयों पर पहुंच सकता है।यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रजत ने श्री कमलापति पाण्डेय इंटर कालेज जफराबाद के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।


उन्होंने कहा कि आज नारी का शिक्षित होना सबसे आवश्यक है।नारी पूरे समाज को संवार सकती है। उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन मनुष्यता को तभी प्राप्त होता है जब वह समाज के जीना शुरू कर देता है । परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ मनोज मिश्र ने कहा शिक्षा से समाज की कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है।देश का विकास शिक्षा से ही सम्भव है।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डा विकास यादव ने कहा कि बच्चों को 9 से 12 तक के क्लास में बहुत मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि यही समय उनके लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगा ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ मनोज वत्स ने कहा कि इस समय जिन बच्चों ने मन से शिक्षा ग्रहण कर ली वो आगे जीवन में आराम करेंगे और जिन्होंने इस समय अपना जीवन व्हाट्स ऐप और ट्विटर पर बिताना शुरू कर दिया उन्हें जीवन में कष्ट सहने के लिए भी तैयार रहना चाहिए । कार्यक्रम को डॉ सन्दीप पाण्डेय,अतुल सिंह,प्रकान्त दूबे व अतुल जायसवाल, जनार्दन पांडेय नीरज श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।अतिथियों ने कालेज प्रांगण में स्थापित संस्थापक के पी पाण्डेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।


इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूवात माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया।विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस दौरान कालेज द्वारा आयोजित जनवरी माह में खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी कुल 168 छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों को विद्यालय के द्वारा किए गए सभी कार्यों से परिचित कराया । कार्यक्रम का संचालन उमाकांत गिरी ने किया ।


प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि आजकल पुरुष प्रधानता वाले क्षेत्रों को भी लड़कियों ने शिक्षा और अपनी प्रतिभा के बल पर पुरजोर चुनौती दी है।
इस अवसर पर,श्री भवन तिवारी , रितेश चौबे, उमाशंकर ,एमपी यादव, सनाउल्लाह अंसारी ,यशवंत राव, वागीश उपाध्याय, ज्ञानकुंवर, अरुण पांडेय, विनय,सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।अंत में प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

  • Related Posts

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच ‌के‌ बाद‌‌ ही‌ सच‌ आएगा सामने जौनपुर–जनपद‌ के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव