
शाहगंज जौनपुर – कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बडागांव समीप बीती रात हुए सड़क दुघर्टना में एक युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
समीपस्थ जनपद आजमगढ़ के डेहरी गांव निवासी 32 वर्षीय बृजेश पुत्र देव नरायन बाइक से सरायमोहिद्दीनपुर से घर जा रहा था। उसी दौरान बडागांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।