सीएमओ द्वारा तम्बाकू मुक्त अभियान – 09 सितम्बर से 60दिनों तक चलेगा अभियान

जौनपुर —— राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’तम्बाकू मुक्त युवा अभियान-3.0’’ पर एक विशाल जन-जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


            उक्त रैली में कुॅवर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कालेज की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त अभियान-3.0 दिनांक 09 अक्टूबर 2025 से आगामी 60 दिनों तक अभियान जनपद में चलाया जायेगा।


           मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गवाते है। 6.5 सकेण्ड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। भारत में कैन्सर से मरने वाले 100 रोगियों में से 40 तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते है।


          नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा0 बी0सी0 पन्त द्वारा बताया कि अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण-2021 जारी किया गया है, जिसके अनुसार 23 प्रतिशत लडके एवं 24 प्रतिशत लडकियों द्वारा किसी न किसी रूप में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, 22 प्रतिशत विद्यार्थिर्यो द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर परोक्ष धूम्रपान किया जा रहा है, साथ ही साथ हम गैट्स-2 की रिपोर्ट देखे तो 23.1 प्रतिशत पुरूष, 3.2 प्रतिशत महिलाये और सभी वयस्को का 13.5 प्रतिशत वर्तमान में तम्बाकू का सेवन करते है। उनके द्वारा युवाओं को तम्बाकू की लत से दूर रखने एवं युवा को तम्बाकू की जोखिम के कारको से अवगत कराया गया। साथ ही साथ समस्त जनपद में तम्बाकू नियंत्रण कानून कोटपा-2003 के समस्त धाराओं की प्रभावी क्रियांवन्य में सहयोग हेतु प्रेरित किया गया।
            एफ0एल0सी0 जयप्रकाश गुप्ता द्वारा बताया गया कि 09 अक्टूबर 2025 से 60 दिन तक चलने वाले तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अन्तर्गत 06 गतिविधियॉ आयोजित की जायेगी। पहला तम्बाकू से होने वाले दूषप्रभावों से लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जागरूक किया जायेगा। दूसरा जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से जनपद के समस्त विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त घोषित कराया जायेगा। तीसरा जिला पंचायती राज अधिकारी के सहयोग से जनपद के समस्त गॉवों/पंचायतों को तम्बाकू मुक्त ग्राम/पंचायत घोषित कराया जायेगा। चौथा पुलिस विभाग एवं खाद्य प्रशासन के द्वारा सीओटीपीए 2003 एवं पीसीए 2019 अधिनियम के अन्तर्गत इन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही की जायेगी। पॉचवा प्रिन्ट/सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा तथा छठॉ विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
           उक्त रैली में एम0एच0 कन्सलटेन्ट नीरज सिंह, डी0सी0पी0एम0 मो0 खुबैब रजा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, एवं एन0सी0डी0 सेल के समस्त कर्मचारी/अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील अग्रहरी द्वारा किया गया।

  • Related Posts

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत बिना सहमति बीमा मद में कटी धनराशि लौटाई गई, प्रशासन…

    Continue reading
    बिखेरे यादों, पतंगों और नई शुरुआत के रंग

    जौनपुर– मकर संक्रांति का स्वागत इस बार गर्मजोशी, पुरानी यादों और त्यौहार की खुशियों के साथ करने को तैयार हैं। बचपन के वो दिन…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत

    बिखेरे यादों, पतंगों और नई शुरुआत के रंग

    सी. एम. ओ. ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

    लायन्स क्लब व आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से 28 मरीजों की आंखों की रोशनी लौटी

    जौनपुर में संपत्ति विवाद: महिला और बेटे पर हमला, पुलिस ने जांच नहीं की शुरू

    मकर संक्रांति पर मानवता का संदेश जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में बाँटा स्नेह और आहार