सुजीत कुमार सिंह अध्यक्ष और संजय कुमार चौधरी ने मंत्री पद की लिया शपथ

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ शाखा जौनपुर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जौनपुर – उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा जौनपुर के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह मे सुजीत कुमार सिंह ने अध्यक्ष एवं संजय कुमार चौधरी ने मंत्री के रूप में शपथ ली।


मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा जौनपुर और उसके घटक संगठन उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जौनपुर एवं उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जौनपुर का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह जौनपुर में अभूतपूर्व सफलता के साथ संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा जौनपुर के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह मे सुजीत कुमार सिंह अध्यक्ष एवं संजय कुमार चौधरी मंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अच्छेलाल पाल, मंत्री अखिलेश उपाध्याय व मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट उ0प्र0 जनपद जौनपुर के अध्यक्ष प्रभुदयाल श्रीवास्तव एवं मंत्री श्री शिवजगत यादव तथा उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जौनपुर के अध्यक्ष शिवकुमार यादव व मंत्री श्री ओमकार सिंह मंत्री को कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, परियोजना निदेशक द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।

इस शपथ समारोह में जिले के समस्त विभागों/संगठनो के अध्यक्ष/मंत्री अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। इस भव्यतम कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राकेश चौधरी द्वारा तथा संचालन शैलेंद्र विक्रम सिंह प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के व राजीव कुमार ‘‘रोशन’’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह, जिलाधिकारी जौनपुर, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कौस्तुभ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर एवं साईं तेजा सीलम मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर, सुश्री इशिता किशोर, आई0ए0एस0, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट विशेष आमंत्रित अतिथि मीनाक्षी देवी जिला विकास अधिकारी जौनपुर, कृष्ण करुणाकर पाण्डेय परियोजना निदेशक जौनपुर, सुशील कुमार त्रिपाठी उपायुक्त श्रम रोजगार जौनपुर, ओ0पी0 यादव उपायुक्त स्वतःरोजगार जौनपुर, श्री राजेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जौनपुर, अरुण सिंह राणा अधिशासी अभियंता नलकूप खंड जौनपुर, नत्थूलाल गंगवार जिला पंचायत राज अधिकारी जौनपुर एवं गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा जौनपुर के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण, बुके, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।


प्रेक्षागृह में भारी संख्या मे उपस्थित कर्मचारियों/पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी जौनपुर ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि शासन प्रशासन की रीढ़ कर्मचारी होता है, उसके बिना कोई शासकीय कार्य दुष्कर साध्य है। उन्होंने उपस्थित समस्त विभाग के अधिकारियों को कर्मचारी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का निर्देश दिया।
सैकड़ो की तादाद में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ कर्मचारियों की लड़ाई में सदैव आगे रहा है। सभी कर्मचारियों की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में पुरानी पेंशन सहित तमाम मुद्दों पर बड़ा संघर्ष किया जाएगा जिसकी सफलता आपकी एकजुट ताकत पर ही निर्भर है।
इस कार्यक्रम में उ0प्र0 राज्य कर्मचारी महासंघ के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच कर्मचारी श्री प्रमोद पाठक, लघु डाल नहर, श्री वशीउल हसन जैदी, ग्राम्य विकास विभाग, देव नारायण पाल, लो0नि0वि0, श्री जय अस्थाना मनरेगा, अक्षय पंचायत राज विभाग को जिलाधिकारी जौनपुर के कर कमलो से सम्मानित कराया गया।


अंत में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा जौनपुर के जिला अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार सिंह के द्वारा सभी अतिथियों एवं समस्त विभागों के अध्यक्ष/मंत्री और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राजीव कुमार रोशन, अशोक कुमार सिंह, अश्वनी सिंह, विजय प्रताप सिंह, अशोक यादव, अमित उपाध्याय, प्रवीण तिवारी, प्रभु दयाल श्रीवास्तव,लक्ष्मी नारायण चौरसिया, शिवजगत यादव, प्रमोद पाठक, राजबली यादव, पारसनाथ यादव, अमित सिंह, राजेश कुमार सिंह ‘टोनी’, संतोष बघेल, रामजीत चौहान, चंद्रशेखर गुप्ता, सर्वजीत यादव, सर्वेश मौर्य ,पंकज यादव, रामआसरे यादव, हीरालाल भारती, अशोक गौतम, समरनाथ यादव, शम्स तबरेज खान, मीना यादव, इंदु देवी, रीना सिंह, रीता गौतम, कुसुम प्रजापति, अंशु सिंह, कलावती आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    जीआरपी चौकी प्रभारी मासिक रिश्वत मांगने व प्रताड़ना का आरोप, जांच ‌के‌ बाद‌‌ ही‌ सच‌ आएगा सामने जौनपुर–जनपद‌ के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेंडरों ने स्टेशन परिसर में प्रदर्शन…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव