हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव आयोजित, निपुण बच्चे हुए सम्मानित

समेकित शिक्षा के तहत 161 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किया गया

जौनपुर– बेसिक शिक्षा विभाग ब्लाक शाहगंज द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहगंज में मंगलवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य परिषदीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केद्रों में दी जा रही शैक्षिक सुविधाओं और बच्चों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बाल वाटिका के सृजन और उसकी उपयोगिता रहा।


           इस दौरान समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की शिक्षा सुगम बनाने के लिए दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किया गया।


           मुख्य अतिथि विधायक शाहगंज रमेश सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल व उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार  शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत  किया।


           इस दौरान प्रा0 वि0 गोरारी, पू0 मा0 वि0 गुरैनी व कस्तूरबा गांधी बालिका वि की बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया।
          ’हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के 16 न्याय पंचायतों से चयनित 80 निपुण बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा 161 दिव्यांग बच्चो को 28 ट्राईसाईकिल, 38 व्हील चेयर, 16 बैसाखी, 2 सीपी चेयर, 12 रोलेटर, 59 एम आर किट, व 46 कान की मशीन वितरित की गई।


            मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए इस योजना को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त जिम्मेदारी पर जोर दिया, जिसमें बच्चों का नियमित नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होने कहा कि हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव और निपुण बच्चों का सम्मान और दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान करने से समारोह में शिक्षा के नए आयामों की झलक देखने को मिल रही है।


           विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागी बच्चों की सराहना की। उन्होंने बाल वाटिका स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया, ताकि बच्चों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा में कोई कठिनाई न हो। आगे उन्होंने बताया कि टीएलएम के प्रयोग से न केवल बच्चों की शिक्षा का स्तर बढ़ेगा, बल्कि वे शिक्षा की मुख्य धारा से भी जुड़ सकेंगे। यह पहल विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समान शैक्षिक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
           उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने कहा की बेसिक स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक शिक्षण साधनों से लैस किया जा रहा है, जो बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
             इस अवसर पर बालिका शिक्षा विषय पर सुभाष चंद्र यादव, शैक्षिक गतिविधियों पर प्रदेश संगठन मंत्री ए0आर0पी0 सघं प्रशांत मिश्रा, सुजीत सोनकर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर, अखिलेश यादव ने सामुदायिक शिक्षा पर और जिला सह संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अभिषेक सिंह ने भी सम्बोधित किया।
            संचालन सै0 मो मुस्तफा व रत्नेश सिंह ने किया। आभार रचना जायसवाल ने किया।
           इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय, वरिष्ठ सहायक विंध्यवासिनी उपाध्याय, नोडल अशोक वर्मा, अशोक कुमार मौर्य, वीरेन्द्र कुमार, विभिन्न प्राथमिक शिक्षक संघो के पदाधिकारी सहित शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मड़ियाहू विधानसभा में एसआईआर कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

    अनमैप्ड मतदाताओं से संवाद, दस्तावेज मिलान व व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश जौनपुर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विधानसभा…

    Continue reading
    एफएमडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, मंत्री व जिलाधिकारी ने वैन को दिखाई हरी झंडी

    22 जनवरी से 10 मार्च तक चलेगा अभियान, जनपद को मिले 6 लाख से अधिक वैक्सीन डोज जौनपुर जनपद में खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) रोग की…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मड़ियाहू विधानसभा में एसआईआर कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

    एफएमडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, मंत्री व जिलाधिकारी ने वैन को दिखाई हरी झंडी

    बरजी गांव डिपेंसरी संचालक मौत मामले का खुलासा, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की पुष्टि

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले कृपाशंकर सिंह व ओमप्रकाश सिंह

    आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रेरक कार्यक्रम आयोजित–

    23 जनवरी को आ रहे स्वामी चक्रपाणि महाराज, चौकियां धाम में करेंगे महोत्सव का उद्घाटन