
जौनपुर-शहर के प्रतिष्ठित जनक कुमारी इण्टर कालेज जौनपुर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह विगत एक सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया । 11 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एक रैली विद्यालय से कलेक्ट्रेटपरिसर ,लाइन बाजार,खरका तिराहा , गाँधी तिराहा ,अम्बेडकर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई ।इसके बाद 13 अगस्त 2025 को हर घर तिरंगा यात्रा घनघोर बरसात में भी लोगों को उत्साह को कम नहीं कर पाया| उक्त रैली पुलिस लाइन से खरका तिराहा, अम्बेडकर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई इसके बाद 14 अगस्त को विद्यालय की छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में एक भव्य रंगोली बनाई गई जिसकी सराहना जनपद के ज़िलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों ने किया ।रंगोली का अवलोकन जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,सहित सभी अधिकारियों ने किया ।15 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट परिसर में जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया ।

सभी छात्राओं एवं एवं अध्यापिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया इसके बाद विद्यालय परिसर में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ मन मोहन श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ जंग बहादुर सिंह द्वारा झण्डारोह किया गया ।विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को अध्यक्ष महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।अंत में प्रधानाचार्य द्वारा आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।*

