वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन

जौनपुर 21 अगस्त- भारत सरकार के वित्तीय सेवाएँ विभाग द्वारा 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक “वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान” के अंतर्गत जनपद जौनपुर स्थित ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है।
           कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


          जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष मात्र 20 रुपये के प्रीमियम पर किसी भी दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का लाभ दिया जाता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर किसी भी दुर्घटना में स्वाभाविक मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये तक के लाभ का प्राविधान है।

शासन की यह दोनो महत्वकांक्षी योजनाएं सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी लोग इन योजनाओं से आच्छादित हो, उन्होंने सभी से अपील किया कि इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु बीमा अवश्य कराये। उन्होंने बताया कि जनपद के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है।

 
           जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त बैंक शाखाओं को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दियें हैं कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्रधानमंत्री जनधन योजना, रुपे डेबिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा खाताओं में नामांकन, री-केवाईसी अन्य वित्तीय उत्पादों का लाभ समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए। विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह कार्यक्रम देशभर में चलाया जा रहा है।
          जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख धीरेन्द्र जैन ने कहा कि जिले में यूनियन बैंक की सभी 103 बैंक शाखाओं एवं 880 ग्राहक सेवा केंद्रों द्वारा लक्षित परिवारों/व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया है। इस पहल से न केवल आमजन को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जायेगा, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी समय पर प्राप्त होगा।


           यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार ने बताया कि यूनियन बैंक का लक्ष्य है कि इस वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण कार्यक्रम के माध्यम से इस जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं से वंचित नहीं रहेगा। अग्रणी जिला प्रबंधक अभय श्रीवास्तव ने वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान को जनपद में प्रत्येक बैंक द्वारा सहभागिता कराते हुए इसे सफल बनायेगे।


           इस कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक शाखा प्रबन्धको, बैंक मित्रों विकास कुमार, मुन्ना कुमार, विपिन कुमार सिंह, प्रदीप, बैंक सखियों इन्द्रावती पटेल, बिन्दु कन्नौजिया, मीरा देवी, वित्तीय साक्षरता प्रदान करने वाली वित्तीय बैंक सलाहकारों सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा से अच्छादित मृतक के आश्रित मो0 सलीम को चेक प्रदान किया गया।


           कार्यक्रम में आर सेटी निदेशक उपेन्द्र कुमार, वित्तीय सलाहकार कमलेश सिंह यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय से गौरव कुमार सहित अन्य लोगो ने प्रतिभाग किया गया।

  • Related Posts

    मतदाता फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाये

    जफराबाद /जौनपुर स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को एसआआईआर को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मतदाताओं को…

    Continue reading
    ​अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का किया गया निराक्षण

    जौनपुर,18जनवरी –​ आज 18जनवरी‌ को अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोरडिया वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद जौनपुर का निरीक्षण किया गया। इस…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मतदाता फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाये

    ​अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का किया गया निराक्षण

    टाटा मैजिक में टक्कर मारकर चालक सहित दो को गंभीर रूप से घायल

    मतदाता फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाये

    चाइनीज मांझे से मौत के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, डॉ. समीर हाशमी को दी गई श्रद्धांजलि

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत