
– दोषियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई- जिलाधिकारी
मुख्य राजस्व अधिकारी तथा एसपी सिटी की अध्यक्षता में किया गया कमिटी का गठ
सिटी कोतवाली के मछलीशहर पड़ाव पर हुआ दर्दनाक हादसा—
जौनपुर– आज जनपद में अपराह्न 4:30 से 5:30 बजे के मध्य हुई तेज बारिश के कारण नगर स्थित मछलीशहर पड़ाव के पास हुए जलजमाव के कारण एक खुले नाले में दो बच्चों के गायब होने व एक ई-रिक्शा चालक के मौत होने की हृदय विदारक घटना सामने आई है।

घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवारजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार तेज बारिश के कारण यह घटना घटित हुई। घटना की जांच हेतु प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/मुख्य राजस्व अधिकारी और एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जो घटना की जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक एक बच्चे का शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

अत्यधिक बारिश के कारण यह घटना घटित हुई है, जांच में जिस भी स्तर से और जिसकी भी लापरवाही होगी उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।