
जौनपुर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में तहसील शाहगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

अलीगंज शाहगंज निवासी साजिदा सिद्धिकी द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया गया था किन्तु राशन कार्ड में परिवार के कुछ सदस्यों का नाम अंकित नहीं किया गया है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम भूसौडी, शाहगंज द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उनका विद्युत कनेक्शन दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती काट दिया गया है, कई बार शिकायत करने के पश्चात भी अभी तक विद्युत कनेक्शन जोड़ा नहीं गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करें।

अनीता निवासी ग्राम लपरी शाहगंज द्वारा विद्युत बिल संशोधन हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसपर जिलाधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को अविलंब प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी के समक्ष दिव्यांग अमरे के द्वारा पेंशन तथा ट्राईसाइकिल दिलाने हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को दिव्यांग अमरे की पात्रता का सत्यापन कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने, पेंशन हेतु आवेदन कराने तथा ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया।

इसी प्रकार जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व विभाग, भूमि विवाद, पथरगड्डी, पेंशन आदि से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे एक्सईएस जल निगम ग्रामीण, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत और अधिशासी अभियन्ता शाहगंज के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने, पैमाइश तथा पत्थरगड्डी के मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष 106 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, मौके पर 16 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी शाहगंज, क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपयुक्त मनरेगा, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।