
"
जौनपुर — आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘ राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान ‘गांधी व शास्त्री जयंती हर्षोल्लास परंपरागत रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. पी. के. सिंह एवं संस्थापिका डॉ. शीला सिंह के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण कार्य संपन्न किया गया। तत्पश्चात गांधी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प माल्यार्पण किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रशिक्षित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने अपनी सहभागिता निभाई।तथा राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय के आस-पास क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर भाषण एवं अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. पी. के. सिंह ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के पग चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया।
संस्थापिका डॉ. शीला सिंह ने स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान दिवस एवं विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
