जिला अदालत ने दहेज हत्या में पति को सुनाई 10 वर्ष कारावास की सजा,15हजार का आर्थिक दण्ड भी दी

जौनपुर—— अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अपर्णा देव की अदालत ने 5 वर्ष पूर्व जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोपी युवक को 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 15000 रूपए अर्थदंड से दंडित किया है।
अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा वकील अहमद ने मीरगंज थाने में अभियोग पंजीकृत करवाया कि उसकी पुत्री चांदनी की शादी 14 जून 2020 को मेहंदी हसन पुत्र मोहिउद्दीन निवासी बाराँवा थाना मीरगंज के साथ 7 लाख रुपए खर्च करके किया था। ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। 200000 नगद और सोने की चेन की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे।
मायके आने पर चांदनी ने बताया कि उसके पति, ननद व जेठ दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं। अगर उनकी मांग पूरी न की गई तो वह जान से भी मार सकते हैं। 28 मार्च 2021 को 10000 देकर चांदनी को उसके पति के साथ विदा किया दूसरे दिन दोपहर 1रू30 बजे सूचना मिली कि उसकी बेटी मर गई है। वहां पहुंचने पर बेड पर चांदनी का शव पड़ा था। उसके मुंह व कान से खून निकल रहा था तथा शरीर पर चोट के कई निशान थे।पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप यादव के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने दहेज हत्यारोपी पति मेंहदी हसन को 10 वर्ष के कठोर कारावास व ₹15हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल