जेसीआई जौनपुर युवा का चुनाव सम्पन्न: शिवेंद्र गुप्ता अध्यक्ष एवं श्रेयश जायसवाल सचिव निर्वाचित

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा का वार्षिक चुनाव/चयन कार्यक्रम अध्यक्ष जेसी अवनीश केशरवानी की अध्यक्षता में नगर स्थित जौनपुर रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी जेसी आकाश केशरवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी आलोक सेठ, मंडल अधिकारी जेसी गौरव सेठ, जेसी कृष्ण कुमार जायसवाल एवं जेसी संजय गुप्ता की नामांकन समिति ने सभी नामांकित सदस्यों के इंटरव्यू लिए।

अध्यक्ष पद हेतु शिवेंद्र गुप्ता एवं मोहित श्रीवास्तव, सचिव पद हेतु श्रेयश जायसवाल, प्रभात भाटिया और स्वतंत्र मौर्य तथा उपाध्यक्ष पद हेतु अभिषेक मौर्य के नाम आए। तत्पश्चात सर्वसम्मति से वर्ष 2026 के लिए शिवेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया। वहीं सचिव पद हेतु प्रभात भाटिया एवं स्वतंत्र मौर्य ने अपना समर्थन श्रेयश जायसवाल को दिया, जिसके फलस्वरूप श्रेयश जायसवाल सचिव निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक मौर्य को चुना गया। इसके उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा प्रभात भाटिया को कोषाध्यक्ष एवं स्वतंत्र मौर्य को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी आलोक सेठ ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए। संस्था एक परिवार की भांति होती है, जिसे साथ लेकर आगे बढ़ना आवश्यक है। उन्होंने जेसी आस्था पाठ की प्रत्येक पंक्ति को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।
इसी क्रम में मंडल अधिकारी जेसी गौरव सेठ, जेसी कृष्ण कुमार जायसवाल, जेसी संजय गुप्ता तथा अध्यक्ष जेसी अवनीश केशरवानी ने भी नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं।

अपने स्वीकृति उद्बोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2026 में जेसीआई जौनपुर युवा को जनपद की सर्वश्रेष्ठ संस्था बनाने हेतु वे पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में संस्था अपना सर्वोत्तम योगदान देगी।

कार्यक्रम में जेसी रश्मि केशरवानी, जेसी दीक्षा अग्रहरि, जेसी जूही वर्मा, जेसी आबिश इमाम, जेसी अभिषेक बैंकर, जेसी शिखर माहेश्वरी, जेसी गौतम सेठ, जेसी शैंकी प्रधान, जेसी शुभम साहू, जेसी राहुल प्रजापति, जेसी सुमित साहू, जेसी सूरज सेठ, जेसी प्रियांशु साहू, जेसी निखिल श्रीवास्तव जेसी हर्षित केशरी सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित सचिव श्रेयश जायसवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

  • Related Posts

    विकसित उत्तर प्रदेश में विकसित जनपदों का योगदान निर्धारित: डा. अग्निहोत्री

    जीवनशैली की ज़रूरतों को पूरा करने का प्रयास

    जौनपुर: भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के जीवन को विशेष प्राकृतिक अनुकूल बनाने की मुहिम को और आगे ले जाते हुए अद्भुत प्रयोग के तहत जो आधुनिक दौड़-भाग वाली…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    विकसित उत्तर प्रदेश में विकसित जनपदों का योगदान निर्धारित: डा. अग्निहोत्री

    जीवनशैली की ज़रूरतों को पूरा करने का प्रयास

    जेसीआई जौनपुर युवा का चुनाव सम्पन्न: शिवेंद्र गुप्ता अध्यक्ष एवं श्रेयश जायसवाल सचिव निर्वाचित

    राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद दिवार्षिक चुनाव में उपेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष वी चंद्रेश यादव चुने गए जिला मंत्री

    उमानाथ हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरगंज महरुपुर के प्रिंसिपल डा० ब्रूनो डोमिनिक नाजरेथ को केरलीयम पुरस्कार से किया गया ‌सम्मानित —-

    पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो0 मनोज मिश्र को मातृ शोक, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया अंतिम संस्कार