पुरुष वर्ग बैडमिंटन में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने फहराया परचम, विजेता बना

टी.डी. पी.जी. कॉलेज, जौनपुर में सम्पन्न हुई पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025–26

जौनपुर, 2025:
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित महाविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य एवं सफल आयोजन टी.डी. पी.जी. कॉलेज, जौनपुर में सम्पन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 14 टीमों (पुरुष एवं महिला वर्ग) ने पूरे उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के साथ भाग लिया

🏸 पुरुष वर्ग में रोमांचक मुकाबले

पुरुष वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राम मनोहर लोहिया पी.जी. कॉलेज को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में टी.डी. डिग्री कॉलेज, जौनपुर और सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा ने जीत दर्ज की।

फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने अपने शानदार कौशल, एकाग्रता और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा को पराजित कर पुरुष वर्ग का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

महिला वर्ग के फाइनल में सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा और मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के बीच कड़ा एवं रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
सहकारी पी.जी. कॉलेज, मेहरावा ने जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज उपविजेता रहा।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. अब्दुल क़ादिर ख़ान ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सहयोगी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा—

“खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य का आधार नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी प्रतीक हैं। हमारे छात्र जिस निष्ठा, लगन और समर्पण से प्रदर्शन कर रहे हैं, वह भविष्य में न केवल विश्वविद्यालय बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाएगा।”

  • Related Posts

    देव दीपावली के अवसर पर मुश्किलों का सामना ना करना पड़े

    जौनपुर : देव दीपावली, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और आसपास के जिलों में बड़े उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से काशी और गंगा…

    भंडारी रेलवे स्टेशन पर मिली अज्ञात लाश की हुई पहचान, मृतक उर्दू बाजार निवासी अब्दुल्ला निकला

    जौनपुर जनपद के भंडारी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। स्टेशन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    देव दीपावली के अवसर पर मुश्किलों का सामना ना करना पड़े

    भंडारी रेलवे स्टेशन पर मिली अज्ञात लाश की हुई पहचान, मृतक उर्दू बाजार निवासी अब्दुल्ला निकला

    पुरुष वर्ग बैडमिंटन में मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज ने फहराया परचम, विजेता बना

    डीएम ने कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर राजेपुर स्थित त्रिमुहानी पर स्नान एवं मेला स्थल की तैयारी का किया लिया जायजा जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

    पहलवानों को पेशेवर एथलीटों के रूप में उचित सम्मान देने की पहल

    विकसित उत्तर प्रदेश में विकसित जनपदों का योगदान निर्धारित: डा. अग्निहोत्री