
जौनपुर:पारदर्शी प्रक्रियाओं तक पहुंच प्रदान करके स्थानीय उद्यमियों को तेजी से विकास करने में सक्षम बनाया जा सकता है। रियल-टाइम बिजनेस इनसाइट्स की जानकारी देने वाले सेलर डैशबोर्ड और प्राइसिंग व डिमांड (कीमत व मांग) को लेकर डाटा आधारित गाइडेंस देने वाले एआई-पावर्ड एनएक्सटी इनसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम सेलर्स को ज्यादा स्मार्ट तरीके से और ज्यादा जानकारी के साथ फैसला लेने में मदद कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट में हम इस बदलाव को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ई-कॉमर्स को समावेशी एवं सतत विकास के प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित कर रहे हैं।’ त्योहारी सीजन के दौरान सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, जो क्षेत्रीय भारत में बढ़ते डिजिटल एंगेजमेंट को दिखाता है। यह वृद्धि दिखाती है कि कैसे भारत के उद्यमी टेक्नोलॉजी की मदद से कारोबार को विस्तार दे रहे हैं और ऑनलाइन कॉमर्स के माध्यम से सतत विकास के रास्ते पर बढ़ रहे हैं। साथ ही यह तय कर रहे हैं कि स्थानीय सेलर्स राष्ट्रीय स्तर पर निकल रही मांग से किस तरह जुड़ेंगे।