
जफराबाद जौनपुर– स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को एसआआईआर को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मतदाताओं को अहम जानकारियां दी गयी। ईआरओ/एसडीएम (अतिरिक्त)अजय कुमार उपाध्याय ने एसआईआर के बाद बनाये गए मतदाता सूची के ड्राफ्ट को पढ़कर मौजूद कस्बे के मतदाताओं सुनाया।उसके बाद श्री उपाध्याय ने मतदाताओं से कहा कि इस सूची में जिनका नाम किसी कारण से छूट गया या नही है।वह अपने नाम को फार्म संख्या छह को भरकर ऑफलाइन या ऑनलाइन जमा करके जुड़वा लें।किसी भी व्यक्ति का जो पात्र है उसका नाम नही छूटेगा।कस्बे के कुछ लोगों ने एसआईआर को लेकर कुछ समस्याएं बतायी।श्री उपाध्याय ने आम जनता के मन मे जो कुछ समस्याएं थी या शंका थी उसका निराकरण किया।इस कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मीकांत सिंह,उषा मौर्या, संगीता मौर्या, अंजू सिंह,मालविका सिंह,निवेदिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


