
मतदाता जागरूकता रैली, शपथ व प्रतियोगिताओं के आयोजन की बनी कार्ययोजना
जौनपुर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानन्द झा द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर व्यापक रूप से मनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

अपर जिलाधिकारी परमानन्द झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी तहसीलों एवं समस्त मतदेय स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां मतदाताओं को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही नए युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनमें मतदान के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम टी डी इंटर कॉलेज में दिन में 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। नगर के सभी इंटर एवं डिग्री कॉलेजों से छात्र-छात्राएं अपने-अपने कॉलेजों से मतदाता जागरूकता रैली निकालते हुए बैनर एवं स्लोगन के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली, मेहंदी एवं पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों एवं आमजन से अपील की कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह के साथ मनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।

बैठक में प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लाल बहादुर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक सिंह, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, वरिष्ठ सहायक महमूद अली, शिवकुमार, डॉ. ब्रह्म प्रकाश (प्रधानाचार्य) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



