

जौनपुर—आज 25.अगस्त को उ0प्र0 आरक्षी ना0पु0 के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की प्रचलित लिखित परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी व नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी एवं डॉ0 ओ0पी0 सिंह, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, द्वारा जिला पुलिस प्रमुख डॉ0 अजय पाल शर्मा व अन्य अधिकारीयो के साथ जनपद जौनपुर में सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम व जनपद जौनपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों -टी0डी0 कालेज, बीआरपी इंटर कालेज व मो0 हसन पी0जी0 कालेज आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं डियूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीयो को उ0प्र0 पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करनें के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।



