
यूपी के जौनपुर में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने औचक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया । डीएम ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना उसके उपरांत दवा स्टोर रूम व वितरण कक्ष का भी गहनता से पड़ताल की व स्टोर में रखे दवाओं का स्टॉक रजिस्टर से मिलान करवाने पर सही पाया गया । वही एक्सरे कक्ष में फर्श पर बैठे मरीजों को देख सीएमएस को निर्देश दिया कि मरीजों को फर्श पर बैठकर अपनी बारी की प्रतीक्षा न करनी पड़े उनके लिए चेयर की व्यवस्था तत्काल करवाए ।

एक्सरे रूम में गंदगी मिलने पर अधीक्षक को फटकार लगाई व साफ सफाई रखने का निर्देश दिया । वैक्सीन कक्ष में भी गंदगी व कबाड़ रखा मिलने पर सफाई का निर्देश दिया । चिकित्सालय में चिकित्सकों के बैठने के स्थान पर पदनाम का उल्लेख हो साथ ही ओपीडी के पास प्रतीक्षालय में बैठे मरीजो से दवाओं के बारे में जानकारी ली व डिजिटल एक्सरे का भी निरीक्षण किया । जिलाधिकारी के 20 मिनट के निरीक्षण में सब कुछ अपडेट मिला पर सफाई व्यवस्था चौपट रही ।
मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें सबकुछ बेहतर पाया गया कुछ जगह पर सफाई व्यवस्था ठीक नही थी जिस पर सीएमएस को व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया व जर्जर भवनों के बारे में पूछने पर उन्होंने सीएमएस को पत्र बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया