महिलाओं अपने ऊपर होने बाले अत्याचार को तुरंत बताये:- एसपी

मिशनशक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम महिलाओं को दी गयी अहम जानकारियां
जफराबाद।- अपने ऊपर या किसी अन्य महिला के उपर होने वाले अत्याचार व प्रताड़ना को तत्काल सरकार द्वारा जारी ननम्बरों पर दें।मातृ शक्ति के सहयोग के बगैर समाज में कोई सम्पूर्ण विकास नही कर सकता।यह बातें बुधवार को क्षेत्र के नाथुपुर गांव के पंचायत भवन पर आयोजित मिशन शक्ति के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कही।


उन्होंने मौजूद महिलाओं से कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए कई हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गए हैं।इन नम्बरो पर उनका नाम पता बिना उनकी इच्छा के सार्वजनिक नही होता है।महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल शिकायत करे।पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी।कार्यक्रम में सीओ प्रतिमा वर्मा ने महिलाओं को सरकार द्वारा जारी नम्बरों 1090,1076,112,102,108 व सहित अन्य के बारे में विस्तृत ढंग से बताया। उनके मिंलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया।।कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय नाथुपुर की छत्राओ ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में अपने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में एसपी सिटी अरविन्द वर्मा तथा एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह,थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव आदि भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुचिता सिंह तथा संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने किया।इस मौके पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय,,रत्नेश सोनकर (ग्राम पंचायत सचिव) विनय सिंह संजय सिंह अरविंद सिंह विद्यालय का स्टॉप व अन्य सम्भ्रात लोग तथा गांव की महिलाएं व बालिकायें मौजूद रही।

  • Related Posts

    शहर की प्रतिष्ठित ‌ फर्म गहना‌ कोठी के तीनों फर्मों‌ पर‌ ग्राहकों की भारी भीड़, जमकर हुई ज्वेलरी की खरीदारी

    जौनपुर—शहर की प्रतिष्ठित फर्म गहना कोठी के तीनों ज्वेलरी शाप पर आज धनतेरस के पावन पर्व ज्वैलरी खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । बता दे कि आज शहर में…

    दिवाली पर भावनात्मक रूप से समृद्ध घर वापसी

    जौनपुर: इस दिवाली को लाखों भारतीयों के लिए भावनात्मक रूप से समृद्ध घर वापसी बना दिया है, जिसमें एक दिल को छू लेने वाला दोहरा एआई-संचालित डिजिटल कैंपेन है जो…

    You Missed

    शहर की प्रतिष्ठित ‌ फर्म गहना‌ कोठी के तीनों फर्मों‌ पर‌ ग्राहकों की भारी भीड़, जमकर हुई ज्वेलरी की खरीदारी

    दिवाली पर भावनात्मक रूप से समृद्ध घर वापसी

    राज्यमंत्री  के सतत प्रयास से प्रदेश के उपनिबंधक कार्यालयो में सुरक्षा की दृष्टि से 380 भूतपूर्व सैनिक/ होमगार्ड होंगे तैनात 

    जिलाधिकारी के नेतृत्व, विश्वास एवं प्रयास से समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव देने में जनपद पहुंचा शीर्ष पर

    स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होगा अपना देश मजबूत- जिलाधिकारी’

    खुशखबरी आलू बीज पर सरकार ने दी 800 रू0 प्रति कुंतल की छूट