
जौनपुर– भाजपा जौनपुर लोकसभा-73, प्रत्याशी कृपाशंकर सिह की बेटी द्वारा उनके शहर आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन सिह को सम्मानित किया गया। बता दे की श्री सिह भाजपा के अनुशासित सिपाही है,व पार्टी हित मे हमेशा जनता के बीच मे जाकर केन्द्र व.प्रदेश सरकार की जनहितकल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराकर उन्हे लाभान्वित कराते है।