
जौनपुर,—- प्रबन्ध निदेशक पू0वि0वि0नि0लि0, वाराणसी द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में आहूत की गयी।

जिलाधिकारी ने प्रबन्ध निदेशक को जनपद से मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी निधि से दी गयी धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों में देरी होने के कारण से प्रबन्ध निदेशक को अवगत कराया गया एवं विभाग के द्वारा कराये गये अन्य कार्यो की प्रसंशा की गयी।
समीक्षा बैठक में श्री आर0के0 जैन, निदेशक (का0प्र0 एवं प्रशा0) वाराणसी संजीव कुमार वैश्य, मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया।