
जौनपुर– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में विद्युत विभाग संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में होने वाले आगामी सुधारों के दृष्टिगत कर्मचारी संगठनों में संभावित असंतोष के दृष्टिगत किसी भी प्रकार से विद्युत व्यवस्था में व्यवधान न उत्पन्न होने पाए, इसी के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय कर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए तथा सख्त निर्देश दिए कि इमरजेंसी सेवाओं पर इसका प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रामअक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।
