
जौनपुर – जफराबाद नगर के शाहबड़ेपुर,मखदुमपुर,का प्रथम जत्था हर हर महादेव कवरिया संघ के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ जी के लिए रवाना हुआ इसी क्रम में जफ़राबाद पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल द्वारा अपने पुत्रों और समर्थकों संघ जफ़राबाद नावघाट पहुंचकर समस्त कावरिया भक्तों को अंगवस्त्र भेंटकर एवं चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया एवं ज़फ़राबाद यूनियन बैंक के पास बरनवाल ज्वैलर्स ओलंदगंज के मालिक शिवम बरनवाल द्वारा भोले नाथ की आरती एवं पूजा पाठ कर यात्रा का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर सूरज मिश्रा,विनय मौर्य,अर्जुन अग्रहरि,किशन बरनवाल,सुरज बरनवाल,कृष्णा सेठ,छठु प्रजापति ,सुजीत मधुकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे



