
जलालपुर ब्लाक में किया गया सीधा प्रसारण
जलालपुर, जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी की पावन धरती से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत देश भर के करीब 10 करोड़ किसानों को 21000 करोड़ रुपये की धनराशि डिजिटल माध्यम से किसानों के खाते में आहरित की गयी। इसी क्रम में स्थानीय ब्लाक परिसर के सभागार में सीधा प्रसारण किया गया जहां उपस्थित भारतीय जनता पार्टी मछलीशहर के जिलाध्यक्ष अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी जगदीश कुमार, पंकज सिंह, मण्डल अध्यक्ष जटाशंकर सिंह, राजेश सोनकर, डा. विजय मिश्रा, रणविजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता, सावित्री मौर्या सहायक विकास अधिकारीगण, ब्लॉक के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे जिन्होंने सीधा प्रसारण को सुनते हुये कार्यक्रम को सफल बनाया।









