
जौनपुर-जनपद के बदलापुर थाने में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान जैसे ही अश्लील गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

प्रदेश के डीजीपी के कडे निर्देश के बाद की सूबे के किसी भी थाने व पुलिस लाइन मे किसी भी तरह का अश्लील डांस का आयोजन नही होगा, जिसका उलंघन होने पर इसे गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस प्रमुख डा0 कौस्तुभ ने तत्काल प्रभाव से बदलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद पांडेय को सस्पेंड दिया था । एस0 पी0 ने पुरे प्रकरण की जांच हेतु एएसपी को नामित किया था,जिसकी रिपोर्ट मिलते ही जांच की जद मे आए 2 उपनिरीक्षक समेत 09 पुलिस कर्मियों को तात्कालिक प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हैl एस पी के कडे तेवर देख पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गई है।






