
जौनपुर–जनपद के उमानाथ हायर सेकंडरी स्कूल, शंकरगंज महरुपुर,निकट थाना जफराबाद जौनपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि – डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी । इस पावन मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक शिवेंद्र प्रताप सिंह व प्रिन्सिपल डॉक्टर ब्रूनो डोमिनिक नज़रत वाइस प्रिंसिपल कृष्णा यादव व शिक्षक/शिक्षिकाओ मे एस0 के0 तिवारी , एस0 के0 अस्थाना , अजय कुमार पाठक पूजा सिह अवनीश सिंह भव्या मयूरी, विनीता अनिल kumar nigam.राम प्रवेश पाठक,निखिल कुमार मिश्रा मौजूद रहे । सभी ने राष्ट्र के प्रति निष्ठा व समर्पण की प्रतिज्ञा की।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। साथ ही देशभक्ति नारों की गूंज और रंग-बिरंगी सजावट ने विद्यालय परिसर को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।

79वें स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकग, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों का योगदान उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने मिलकर इस आयोजन को आकर्षक, सफल व यादगार बनाया।
