
*जौनपुर ब्रेकिंग—
एस. एस.पी. ने देर रात कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की नियत से कई थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में किया परिवर्तन,कुछ का रूतबा बढाया, तो कुछ का घटा रूतबा———-
*विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी रहे निरीक्षक सतीश सिंह को रूतबा बढ़ाकर उन्हे इंस्पेक्टर केराकत की कमान सौपी गई है।
जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रहे मनोज कुमार सिंह को सरायख्वाजा थाने की कमान सौपी गई है।
इसी क्रम मे थानाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय का रूतबा घटाकर उन्हे पेशी सीओ बदलापुर की नई जिम्मेदारी दी गई है।
गौराबादशाहपुर थाने के उपनिरीक्षक रहे प्रशान्त कुमार पाण्डेय को रूतबा बढ़ाकर उन्हे थानाध्यक्ष नेवढ़िया की बडी जिम्मेदारी सौपी गई है।
एसएसपी के पीआरओ रहे निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर को प्रभारी सर्विलांस सेल की नई जिम्मेदारी सौपी गई है।
सर्विलांस सेल के प्रभारी रहे रामाश्रय राय का रूतबा बढ़ाकर उन्हे थानाध्यक्ष जलालपुर की जिम्मेदारी सौपी गई है।
थानाध्यक्ष सरायख्वाजा रहो राज नारायण चौरसिय का रूतबा घटाकर उन्हे प्रभारी विधि प्रकोष्ठबनाया गया है।
उपनिरीक्षक संजय सिंह को अपराध शाखा(विवेचना सेल) की जिम्मेदारी सौपी गई है।