
जौनपुर 16 अक्टूबर- जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा विभागीय आलू बीज के विक्रय दर पर रू0 800 प्रति कुतल की छूट की घोषण की गयी है। जिसके उपरांत शासन के पत्र 16 अक्टूबर 2025 से वित्तीय वर्ष 2025-26 में समस्त श्रेणियों के निर्धारित आलू बीज विक्रय दरों में रू0 800 प्रति कुंटल की दर से छूट प्रदान किये जाने निर्णय लिया गया है।
उन्होंने अवगत कराया है कि कुल 300 कुंन्तल आलू बीज का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है। आलू बीज वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। 17 अक्टूबर 2025 को कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर मे आलू बीज आने की सम्भावना है इच्छुक कृषक उक्त दिनांक को कार्यालय पर आकर आलू बीज प्राप्त कर सकते है छूट के उपरान्त आलू की संशोधित दरे आधारित प्रथम 2915 रू0 प्रति कुंतल, आधारित द्वितीय 2710 रू0 प्रति कुंतल, ओवर साइज (आ0प्र0) 2040 रू0 प्रति कुंतल एवं ओवर साइज (आ0द्वि0) 1985 रू0 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। इच्छुक कृषक विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय से या प्रभारी 4401/आलू के दूरभाष नम्बर 8009664663 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।