
चन्दवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में चन्दवक पुलिस ने धारा 64(1), 351(2) बी.एन.एस. व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना चन्दवक से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रवेश निषाद पुत्र सुभाष निषाद निवासी राजेपुर थाना जलालपुर को डोभी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. सत्य प्रकाश सिंह, उ.नि. मदन शर्मा, उ.नि. राम गोपाल सिंह, हे.का.संतोष सिंह शामिल रहे।
