जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में सम्पन्न

जौनपुर 23 जुलाई, 2025 (सू0वि0)- तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, जौनपुर के मार्कण्डेय सिंह सभागार में आज जनपद स्तरीय इंस्पायर मानक योजनान्तर्गत नवोन्मेष प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए चयनित छात्र-छात्राओं के अभिनव वैज्ञानिक अनुसंधानों को मंच प्रदान करने हेतु किया गया, जिसमें जौनपुर एवं भदोही जनपदों के कुल 131 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।


मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एडी बेसिक वाराणसी मंडल उमेश शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।


प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रोजेक्ट्स में से 10% प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया गया। चयनित प्रतिभागियों में जौनपुर से दीपिका मौर्य, मयंक मिश्रा, दिव्यांश सिंह, श्रेयांश अग्रहरि, स्नेहा गुप्ता, कुमकुम सरोज, प्रिंस कुमार शुक्ला, तथा भदोही से विपिन कुमार मौर्य, सागर चौहान, कृष्ण यादव, मुस्कान बानो एवं अमन गौतम शामिल रहे।


पुरस्कार विजेता, जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार -कुमकुम सरोज, द्वितीय पुरस्कार- मुस्कान बानो, तृतीय पुरस्कार- अमन गौतम को प्राप्त हुआ।
सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार- प्रिंस कुमार शुक्ल, द्वितीय पुरस्कार- श्रेयांश अग्रहरी, तृतीय पुरस्कार- कृष्णा यादव को प्राप्त हुआ।
दोनों वर्गों से पाँच-पाँच छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान को ₹4000, द्वितीय को ₹3000, तृतीय को ₹2000 एवं सांत्वना पुरस्कार हेतु ₹500 की धनराशि प्रदान की गई।
निर्णायक मंडल में
भारत सरकार की ओर से इंस्पायर मानक योजना के विशेषज्ञ इंजीनियर सुभदीप बनर्जी एवं इंजीनियर शुभांकर नस्कर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: प्रो. संदीप सिंह, डॉ. विक्रांत भतेज (पूर्वांचल विश्वविद्यालय), प्रो. मनोज कुमार सिंह, डॉ. प्रेमचंद (तिलकधारी महाविद्यालय), डॉ. अनिल कुमार मौर्य, डॉ. विष्णु मौर्य (राजा श्रीकृष्ण महाविद्यालय) विशेषज्ञ सम्मिलित रहे।
प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्टिक कम चेयर, इलेक्ट्रिक रोलिंग बोर्ड, स्मार्ट फायर रोबोट, ऑटोमेटिक वेस्ट सेग्रीगेशन मशीन, सोलर फर्टिलाइज़र स्प्रेइंग मशीन जैसे नवाचार दर्शकों एवं निर्णायकों के आकर्षण का केंद्र बने।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। एसआरजी विज्ञान श्रीमती आदर्श वर्मा ने योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा उपशिक्षा निदेशक श्री विवेक नौटियाल के निर्देशों एवं विजन को साझा किया।
मंच संचालन डॉ. विपनेश श्रीवास्तव एवं सुनील सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने सभी प्रतिभागियों, नोडल शिक्षकों तथा सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला नोडल/ जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मा० डॉ. राजन सिंह, शिक्षक राकेश कुमार, एवं इंस्पायर अवार्ड टीम नीतीश सिंह, सौरभ ओझा, अंजली बाला , सुभद्रा कुमारी, अनीता रत्ना की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर जौनपुर एवं भदोही के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील केराकत उपस्थित…

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    अभिलेखों में पुनर्जीवित करते हुए उपलब्ध कराई गई खतौनी जौनपुर 14 अक्टूबर, – आज जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी के समक्ष वयोवृद्ध रघुनंदन पुत्र गिरधारी जी निवासी नेवादा परगना व तहसील…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित