
जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में ईंट भट्ठा संघ के पदाधिकारियों एवं स्वामियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जनपद में संचालित ईंट भट्ठों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा अब तक रॉयल्टी जमा नहीं की गई है, वे प्रत्येक दशा में 30 अक्टूबर 2025 तक रॉयल्टी जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्धारित तिथि के बाद रॉयल्टी न जमा करने वाले भट्ठा स्वामियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि मिट्टी खनन कार्य निर्धारित नियमों एवं मानकों के अनुरूप ही किया जाए। उन्होंने अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित सभी ईंट भट्ठा मालिकों को विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 हेतु समर्थ पोर्टल पर अधिक से अधिक सकारात्मक सुझाव देने तथा इसके संदर्भ में अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपनी स्वरचित पुस्तक कर्मकुंभ भी भेंट किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, जिला खनन अधिकारी सुखेंद्र सिंह, ईंट भट्ठा संघ के पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।