टी.डी.पी.जी. कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष/अमर शहीद राजकुमार सिंह की 60 जयंती 24जनवरी26 को सेवा भाव के रूप में होगा आयोजित

टी.डी.पी.जी. कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष/अमर शहीद राजकुमार सिंह की 60 जयंती 24जनवरी26 को सेवा भाव के रूप में होगा आयोजित– ————————————————————————————————————– जौनपुर- जनपद के मड़ियाहूं तहसील के

निवासी एवं टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमर शहीद राजकुमार सिंह का आज 60 वां जयंती हर दिलों आम में याद किया जा रहा है। पूर्व छात्र संघ के बड़े भ्राता शिवराम सिंह भोले अल सुबह ही उनके शहीद स्मारक पर पहुंचकर नम आंखों से याद किया। आगामी 24 जनवरी को उनका शहीद दिवस भी सेवा भाव के रूप में मनाया जाएगा

आपको बता दे की टीडी कॉलेज जौनपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह मड़ियाहूं तहसील के जमालापुर ग्राम सभा के निवासी थे। उनका जन्म 19 जनवरी 1966 को जमालापुर ग्राम सभा के पट्टी पूरवें में हुआ था। उनके पिता ठाकुर रामधनी सिंह एक्सरे टेक्निशियन थे। स्वर्गीय राजकुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा जमालापुर ग्राम सभा से शुरू हुआ था जिसके कारण उन्होंने गांव की गरीबी बहुत करीब से देखा था। बचपन में ही पिता और बड़े पिता की सहयोग भावना को देखते हुए उनके अंदर गरीबों मजलूमों की सेवा करने की जज्बा जागी। इसी जज्बा ने उनको टीडीपीजी कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष बनने पर मजबूर कर दिया। अध्यक्ष बनने के बाद अपने दिल में सहयोग की भावना सजोएं हुए लोगों की छोटी-मोटी सेवाएं करने लगे। इसी सेवा भाव ने उन्हें 1995 में जिला पंचायत सदस्य पद तक को सुशोभित कराया।स्व. राजकुमार सिंह के विषय में स्मरण बताता है कि जब भी कोई जरूरतमंद उनके पास जाता था उनके लिए वह अपना पूरा न्योछावर करने के लिए तैयार रहते थे इसके लिए कई बार उन्हें पुलिस थाने में भी बैठना पड़ा। छात्र संघ अध्यक्ष बनने के बाद जिले के लोग टीडी पीजी कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए भी उनका सहयोग लेते थे। बताते हैं कि जो भी छात्र हो अथवा अभिभावक कभी उनके पास से निराश होकर नहीं लौटा, उनकी जयंती पर उनके भ्रातागण मनोज सिंह और अरविंद सिंह हमेशा लोगों की सहायता करना नहीं भूलते हैं। अपने छोटे भाई की सेवा भाव की कारवां को आगे बढ़ाने के लिए बड़े भ्राता बिजनेसमैन शिवराम सिंह “भोले” भी उनकी याद में लगातार सेवा करने का काम कर रहे हैं। भोले सिंह ने स्व. राजकुमार की याद में जमालापुर बाजार में राजकुमार सिंह बालिका विद्यालय चला रहे हैं और राजकुमार सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल शहीद स्मारक के बगल में निर्माणाधीन है। वही राजकुमार सिंह के दो सपूत डॉ आलोक सिंह और डॉ आनंद सिंह। जो बेंगलुरु और अमेरिका से डॉक्टरी का पढ़ाई कर अपने स्वर्गीय पिता राजकुमार के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके बनाएं मड़ियाहूं नगर स्थित अस्पताल पर जो रूग्णावस्था में पहुंचते हैं ऐसे गरीबों एवं मजलूमों की सेवा करने में अपना जान लगा देते हैं। दोनों सपूत रोग ग्रस्त मरीज पर पैसों का कोई महत्व नहीं देते हैं गरीबों का इलाज मुफ्त करने में कोई संकोच नहीं करते हैं।

टीडी पीजी कॉलेज के अध्यक्ष स्व. राजकुमार सिंह कैसे हुए शहीद

ऐसे ही समाजसेवी और अमर शहीद युग पुरुष को 24 जनवरी 1996 को कुछ आततायी ताकतों ने जमालापुर बाजार में एक-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से सरेशाम अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकुमार सिंह के साथ रामपुर के ब्लॉक प्रमुख कैलाश नाथ दुबे एवं मड़ियाहू तहसील के अमीन बांके लाल तिवारी शहीद हो गए थे। इन तीन वीर सपूतों की याद में हर वर्ष जमालापुर बाजार स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। 24 जनवरी 2026 में जमालापुर बाजार स्थित शहीद स्मारक स्थल पर 30वीं श्रद्धांजलि समारोह के साथ स्व. राजकुमार सिंह बालिका विद्यालय में निःशुल्क का आंखों का ऑपरेशन दवा वितरण एवं गरीबों में कंबल का वितरण करने का आयोजन किया गया है। इस श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन पर स्व. राजकुमार सिंह के बड़े भ्राता शिवराम सिंह भोले, मनोज सिंह, अरविंद सिंह, भतीजा पंकज सिंह, नीरज सिंह समेत परिवार के अन्य लोग श्रद्धांजलि समारोह में आए अतिथियों का सम्मान करेंगे।

  • Related Posts

    मतदाता फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाये

    जफराबाद /जौनपुर स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को एसआआईआर को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मतदाताओं को…

    Continue reading
    ​अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का किया गया निराक्षण

    जौनपुर,18जनवरी –​ आज 18जनवरी‌ को अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोरडिया वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद जौनपुर का निरीक्षण किया गया। इस…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टी.डी.पी.जी. कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष/अमर शहीद राजकुमार सिंह की 60 जयंती 24जनवरी26 को सेवा भाव के रूप में होगा आयोजित

    मतदाता फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाये

    ​अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का किया गया निराक्षण

    टाटा मैजिक में टक्कर मारकर चालक सहित दो को गंभीर रूप से घायल

    मतदाता फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाये

    चाइनीज मांझे से मौत के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, डॉ. समीर हाशमी को दी गई श्रद्धांजलि