
जौनपुर— डायग्नेटो डायग्नोस्टिक सेंटर में शनिवार, 09 अगस्त 2025 को पूर्वांचल के पहले डिजिटल एक्स-रे मार्स-30 एश्योर वर्जन 9 (400 एम.ए.) का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बृजेश सिंह “प्रिंशु”, सदस्य विधान परिषद ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मशीन का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित रहे। टीम डायग्नेटो से डॉ. पी. के. सिंह, डॉ. शीला सिंह तथा सेंटर के प्रबंधक डॉ. सचिन सिंह सहित संपूर्ण डायग्नेटो टीम मौजूद रही।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन क्षेत्र के मरीजों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे जांच में समय और लागत दोनों की बचत होगी तथा परिणाम अधिक सटीक प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने टीम डायग्नेटो को इस तकनीकी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और इसे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।
