
जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में वंदन योजना तथा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जनपद के सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापन कार्य एवं वंदन योजना से संबंधित डीपीआर की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने वंदन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों, सभी नगर पंचायतों, नगर निकायों में घाट निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण, इंटरलॉकिंग, शेड, स्ट्रीट लाइट, बारात घर, मल्टीपरपस हाल, ओपन जिम, डिजिटल लाइब्रेरी आदि के प्रस्ताव तथा आगणन पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने प्राइमरी विद्यालयों को स्मार्ट किए जाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, नगर निकायो के मा.अध्यक्षगण, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
