

जौनपुर 24 अक्टूबर, 2024 (सू0वि0)- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत शाहगंज, जौनपुर मडियाहूँ, और बदलापुर के नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों के कार्यों के शासन में प्रेषित की जाने वाली कार्ययोजना के अनुमोदन-स्वीकृत कार्य, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना आदि की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सन्दर्भ में निर्देशित किया कि ईओ, चेयरमैन पार्षद आदि के सहयोग से अपूर्ण आवासों की सूची लेकर कार्य शीघ्र पूर्ण कराए तथा पात्र व्यक्तियों की पुनःसत्यापन कराए जिससे अपात्रों को योजना का लाभ न दिया जा सके। वन नेशन वन राशन कार्ड में अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की।

पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत पेन्डेसीं को खत्म करने तथा बैंक स्तर से लम्बित आवेदनो के निस्तारण के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।