
जौनपुर–जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सिंह की धर्मपत्नी सपना रानी सिंह के पूजनीय पिता डॉ0 एसपी सिंह की आज चिकित्सीय लाभ प्राप्त करते हुए कनाडा में अपने पुत्र सूर्य प्रताप सिंह की सेवा दौरान आकस्मिक निधन हो गया| बता दे की डॉ0 एसपी सिंह धामपुर के प्रतिष्ठित एवं लगभग 45 वर्षो तक निरन्तर चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी। आपकी चिकित्सीय सेवा भाव से जनपद बिजनौर, मुरादाबाद एवं उत्तराखण्ड के कई जनपदों में लाखों नागरिकों को जीवन दान एवं स्वास्थ्य प्रदान कराने में सहयोगी रहे, तथा मुरादाबाद मण्डल में सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में उल्लेखनीय सेवा का योगदान रहा है। आप अपने पीछे सुख, समृद्ध एवं सम्पूर्ण खुशहाल परिवार छोड़ कर गये है। हम सब अत्यन्त शोक संतप्त है और दुःख के इस वेदना युक्त क्षणों में आपका भावनात्मक सामाजिक सम्बल अपेक्षित है।